Biharnews, रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बसेठी पंचायत में डीलरों के द्वारा प्रति 10 किलो राशन पर काटी जाती है 2 किलो राशन

मंटू राय संवाददाता अररिया
मेरी जानकारी के अनुसार रानीगंज प्रखंड के बसेठी पंचायत के वार्ड संख्या 10 के डीलर आयोध्या कुमार राम जिसका अनुज्ञप्ति संख्या 56R/2016एवं विश्वनाथ साह जिसका अनुज्ञप्ति संख्या 53R /2016है के द्वारा सरकार द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो अनाज राशि लेकर एवं 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है इस प्रकार दोनों अनाज को जोड़कर कुल 10 किलो अनाज होता है जिसमें डीलर द्वारा 8 किलो अनाज भी लागू को को दिया जाता है ताज्जुब की बात यह है कि कटे हुए अनाज का रुपए दिल के द्वारा वसूला जाता है ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर तीन लोग कहते हैं राशन लेना है तो लो अन्यथा जहां जाना है जाओ वही लाभुक में बबली देवी , गिरानंद राय, अनीता देवी, सुरेंद्र मंडल ,जगरनाथ मंडल ब्रह्मनंद मंडल वार्ड नंबर 10 पंचायत बसेठी के लाभुकों ने बताया कि हम लोगों का कोई सुनने को तैयार नहीं है जिस कारण से हम लोग को डीलर द्वारा जितना ही राशन दिया जाता है हम लोग लेने को मजबूर हैं आखिर गरीबी का वाजिब हक डीलर द्वारा कब मिलेगा यह तो और यह विभागीय अधिकारी ही बता सकते हैं अब देखना यह है लोग कि विभागीय अधिकारी द्वारा डिलर पर लाभुकों हक मारी करने को लेकर कोई कार्रवाई होती है या फिर दिलों पर मेहरबान होती है यह देखने वाली बात होगी वही इस संबंध में जानकारी लेने हेतु पीडीएस दुकानदार अयोध्या राम एवं विश्वनाथ सा से ग्रामीणों द्वारा लगाए आरोप के बारे में जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया