Breaking Newsबिहार

Bihar News : बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर अररिया जिला प्रशासन सतर्क

संवाददाता-मंटु राय : बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर अररिया जिला प्रशासन काफी सतर्क है। इसी क्रम में मंगलवार को अररिया जिले के सिकटी थानाक्षेत्र में सिकटी के लोकप्रिय थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।

Bihar News : बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर अररिया जिला प्रशासन सतर्क

इस दौरान बिना मास्क के निकले लोगों को जुर्माना लगाया गया। साथ ही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने लोगों से अपील किया कि कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सावधानी बरतनी काफी जरूरी है। क्योंकि इस संक्रमण के कारण आप खुद के साथ दुसरो को भी खतरे में डाल सकते हैं। इसीलिए अनावश्यक घरों से न निकलें। सभी लोग मास्क का प्रयोग करें। सावधानी बरतें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी रहने दें।

साथ ही इस दौरान बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना अन्य कागजात के बाइक चालकों तथा ट्रिपल लोडिंग बाइक सवारों का भी चालान काट गया। इस विशेष अभियान में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के साथ पुअनि लोधा खरिया, सअनि शैलेन्द्र कुमार, सअनि रामेश्वर व अन्य पुलिस बल सम्मिलित थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स