Breaking Newsअन्य राज्यबिहार
बिहार : पटना-राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र मे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मुखिया और पूर्व मुखिया के समर्थक आपस मे भिड़ गये
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
पटना-राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र मे उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मुखिया और पूर्व मुखियां के समर्थक आपस मे भीड़ गये।पटना के दीदारगंज कटरा बाजार समिति परिसर मे बनाए ग्ए बाढ राहत शिविर मे जमकर कुर्सियां चली और लोगों ने एक दूसरे को लाठी डंडे से खुब पीटा।बाढ राहत शिविर मे हूए इस खूनी संघर्ष मे एक व्यक्ति का सर फट गया जबकि क्ई अन्य लोग बुरी तरह चोटिल हो गये।इस घटना के बाबत बताया जा रहा है कि राघोपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के पूर्व मुखियां शिव सागर राय और बर्तमान मुखियां मंटु सिह ने एक दूसरे की पिटाई की है।बता दे कि राघोपुर मे बाढ आई हूई है।जिसके चलते बाढ पीड़ित इसी बाजार समिति मे पलायन कर शरण लिए हूए है।राघोपुर के अंचल कार्यालय को भी बाजार समिति मे अस्थायी रूप से शिप्ट कर दिया है।