Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar. News मकान सूचीकरण में एक भी घर छूटे नहीं, इसका रखें विशेष ध्यान : प्रभारी जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बिहार जाति आधारित गणना 2022 के तहत प्रथम चरण अंतर्गत मकानों का सूचीकरण कार्य 07 जनवरी से प्रारंभ है। इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है। मकान सूचीकरण कार्य का प्रभारी जिलाधिकारी, अनिल कुमार द्वारा जायजा लिया गया तथा संबंधित चार्ज पदाधिकारी, पर्यवेक्षक तथा प्रगणकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।Bihar. News मकान सूचीकरण में एक भी घर छूटे नहीं, इसका रखें विशेष ध्यान : प्रभारी जिलाधिकारी

प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर-24 सहित अन्य वार्डों तथा मझौलिया प्रखंड अंतर्गत महनागनी वार्ड नंबर-05, मझौलिया वार्ड नंबर-01 आदि में मकान सूचीकरण कार्य का जायजा लिया गया। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा मकान सूचीकरण हेतु रजिस्टर की सूक्ष्मता से जांच की गयी तथा तीव्र गति से गणना कार्य ससमय पूर्ण कराने को कहा।

मकान सूचीकरण कार्य का जाजया लेने के क्रम में प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा प्रगणकों से विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सही तरीके से मकानों का सूचीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि एक भी घर छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई निश्चित है।Bihar. News मकान सूचीकरण में एक भी घर छूटे नहीं, इसका रखें विशेष ध्यान : प्रभारी जिलाधिकारी

उन्होंने चार्ज पदाधिकारी, पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि मकान सूचीकरण कार्य का लगातार अनुश्रवण करते रहें तथा कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करें। उन्होंने निर्देश दिया कि चार्ज पदाधिकारी प्रतिदिन मकान सूचीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदित करेंगे।

इस क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी चार्ज पदाधिकारी नजरी नक्शा तैयार करते हुए चौहद्दी का भौतिक सत्यापन पर्यवेक्षक एवं प्रगणक के साथ करें। गणना किये हुए मकान पर स्पष्ट रूप से नंबर के साथ गण अंकित करें। मार्किंग का कार्य मार्किंग पेन अथवा पेंट से किया जा सकता है।

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को समयबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक किया जाना है। कार्य क्षेत्र में अगर कोई परेशानी उत्पन्न होती है तो उसे तुरंत वरीय अधिकारियों से साझा करें, परेशानियों का त्वरित गति से निराकरण कराया जायेगा।Bihar. News मकान सूचीकरण में एक भी घर छूटे नहीं, इसका रखें विशेष ध्यान : प्रभारी जिलाधिकारी

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी, जाति आधारित गणना, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, वरीय उप समहर्ता, रवि प्रकाश, एएसडीएम, बेतिया, अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स