Bihar Newsराजापाकर–हाजीपुर संसद सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज रविवार को दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय अरुण कुमार श्रीवास्तव के आवास राजापाकर बाजार में दर्जनों कार्यकर्ता के साथ पहुंचे

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर . उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित किया एवं उनके पुत्र गोलू कुमार एवं पत्नी करूना श्रीवास्तव से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. तथा शोक संतृप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया तथा 5 मिनट उनके परिजनों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।
उसके बाद बगल में ही स्थित लोजपा आर कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार श्रीवास्तव के पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश श्रीवास्तव के यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. एवं उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित किया तथा परिजनों से मुलाकात किया .उनके असमायिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया. मौके पर लोजपा आर के सैकड़ो महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी का अपने गाड़ी पर खड़ा होकर हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
मौके पर उपस्थित लोजपा आर के कार्यकर्ताओं में प्रेम कुमार यादव, दरोगा पासवान, लक्ष्मण पासवान, चंदन कुमार श्रीवास्तव, मुकेश पासवान सहित दर्जनो कार्यकर्ता शामिल है।