Bihar Newsकुर्मी चेतना महारैली के नायक सतीश कुमार ने चिराग को हराने का किया आह्वान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर। कुर्मी चेतना रैली के नायक एवं पूर्व विधायक सह कुर्मी चेतना महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक सतीश कुमार ने राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के पटेल नगर रामपुर ब्रह्मदास गांव में पूर्व मुखिया देवलाल सिंह के आवासीय परिसर में कुर्मी समुदाय के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे वंशज को राजनैतिक भागीदारी को कमजोर करने का साजिश रचा गया।
पिछले विधानसभा चुनाव कमजोर किया है। उसे हाजीपुर से हराकर सबक सिखाने की असली वक्त है। कुर्मी चेतना मंच के नायक श्री कुमार ने कहा कि वीर शिवाजी एवं सरदार पटेल के वंशजों के स्वाभिमान को ठेस पहुचाने वाले मोदी के हनुमान को हराना बेहद जरूरी है। उन्होंने साफ शब्दो मे कहा कि हाजीपुर से इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार को अपार बहुमत से जीताये। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरूण पटेल एवं संचालन सिंघेश्वर सिंह कर रहे थे। मौके पर राम महेश सिंह, कृष्ण सिंह, अभय कुमार सिंह, परशिद सिंह, राहुल कुमार, विकाश कुमार पटेल, आयुष कुमार, अनिकेत कुमार, सन्नी कुमार, राजा कुमार, सौरव कुमार, नीतेश कुमार समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर अल्लीपुर मंझीपुर में पूर्व सैनिक राम सरेख पटेल के दरवाजे पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो हमारे समाज के सिरमौर नीतीश कुमार के कुर्ता को छोटा करने का काम किया है। उसे सिर्फ गंजी पहनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को हराकर ही राजनैतिक बदला लेना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबोध पटेल एवं संचालन श्रीराम सिंह ने किया। मौके पर राजगीर सिंह, धनाई सिंह, चंदेश्वर सिंह, सत्येंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अभय कुमार सिंह, सुनील सिंह, रत्नेश सिंह, छोटन सिंह, अजीत कुमार, विजय कुमार आदि शामिल हुए।