Breaking Newsबिहार

Bihar News: गिरफ्तार युवक की हूयी संदेहास्पद मौत,आक्रोशितो ने की आगजनी।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।जिले के कटहरा सहायक थाने की पुलिस द्बारा गिरफ्त मे किये गये एक37वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत होने की सनसनीखेज़ मामला प्रकाश मे आने के बाद कटहरा ओपी पर स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।वही उक्त युवक की मौत के बाद कटहरा ओपी पुलिस से ही होश फाख्ता हो गई।वही हाजत मे उक्त युवक की मौत की सूचना मिलते उसके परिजनों मे कोहराम मच गया।वही मामलज की नजाकत को भापते हूए वैशाली एसपी मनीष स्वय थाने पर पहुंच उक्त मामले की तहकीकात की।मिली जानकारी के अनूसार जिले के महूआ कटहरा ओपी क्षेत्र के बहवलपुर गांव निवासी शत्रुघ्न चौधरी के 37वर्षीय पुत्र अमरजीत चौधरी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर थाने लाकर हाजत मे रखा था।इसी बीच अचानक अमरजीत की तबीयत खराब हो जाने के कारण कटहरा ओपी पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएससी खाजेचांद छपरा लेकर जा रही थी कि उक्त युवक की रास्ते मे ही मौत हो गयी।उक्त युवक के मौत होते उसे इलाज के लिए गये।पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो ग्ए।जैसे जैसे घटना की जानकारी आसपास के लोगो़ को हूआ।पुलिस हिरासत मे हूयी अमरजीत की मौत कु खबर लगते ही स्थानीय लोगो़ की भीड़ थाने परिसर मे इकट्ठा हो गयी।वही मामले की संवेदनशीलता को देखते हूए वैशाली एसपी मनीष कुमार स्वय कटहरा ओपी पहुंच कर कमान संभाली तथा मामले की तहकीकात की।इस दौरान फाँरिसिक की दल भी ओपी पहुंच कर साक्ष्य को जुटाया।वहीं हाजत मे हुयी उक्त युवक की संदेहास्पद लोगो़ ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हूए बीच सड़क पर आगजनी कर आक्रोश जताया।वही इस संबंध मे पुछे जाने पर स्थानीय लोगो ने बताया की किसी बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच विवाद चल रहा था।जिसकी लिखित शिकायत मृतक के पिता ने थाने मे दर्ज कराई थी।वही इस संबंध मे पुछे जाने पर पुलिस अधीक्षक मनीष का कहना था की24घंटो के अंदर मामले का खुलासा हो जाएगा।दोषी किसी भी हालत मे बक्से नही जाएंगे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स