Breaking Newsबिहार

Bihar News: रिटायर्ड चीफ इंजीनियर राजेंद्र महत़ो हत्या कांड का हूआ खुलासा।

संवाददाता-राजेंद्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महनार थाना के साह मोहल्ला मे हूए बहुचर्चित रिटायर्ड चीफ इंजीनियर राजेंद्र महत़ो हत्याकांड मामले का वैशाली पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार उद्भेदन करते हूऐ हत्याकांड का मुख्य आरोपी सन्नी मिश्रा को सिनेमा रोड से गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया है।पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने मीडिया को बताया की लूट को लेकर इंजीनियर की हत्या हूई थी।पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस मे बताया कि 30जुलाई2020को दोपहर मे इंजीनियर के पुराने निवास सिनेमा रोड के उनके पड़ोसी युवक ने लूट पाट करने कु नियत से उन्हें चाकु से गोद कर बड़ी बेरहमी से अज्ञात अपराधियों के खिलाफ महनार थाना कांड संख्या229/20दर्ज किया गया था।मृतक के संबंध मे बताया गया था कि वह उनकी तीन शादियां हूई थी।लेकिन वह अपने घर मे अकेली ही रहते थे।उनके दो भाई है मगर इनके यहां आना जाना नही था।इस हत्याकांड की खुलासा करने के लिए महनार पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार पंजीयार के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई जिसमें महनार थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक सुशील कुमार, पुलिस सब इंस्पेक्टर गौरव श्री वास्तव, सहदेई बुर्जुग ओपु अध्यक्ष धनंजय चौधरी समेत अन्य क्ई पुलिस अफसर शामिल रहे।अनुसंधान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर इस हत्या के अभियुक्त सन्नी कुमार पिता अमरेश कुमार मिश्रा सिनेमा रोड स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।जिसने अपना जुर्म कबुल किया है।उसने स्वीकार किया है कि लूट के लिए अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकु से हत्या कर दिया गया था।अपने स्वीकरोक्ति बयान निशानदेही पर इंजीनियर हत्या मे प्रयुक्त चाकू से स्टेशन रोड झुरकिया के निकट नीम के पेड़ के नीचे गाड़ा गया था।वह बरामद किया गया है।अभियुक्त को विधि सम्मत कारवाई करते हूऐ हाजीपुर जेल भेज दिया गया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स