संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया अपने भाइयों से भूमि विवाद एवं आर्थिक तंगी से घबड़ा कर योगापट्टी थाना के रमपुरवा निवासी जहांगीर आलम ने ही अपनी 6 वर्षीय पुत्री का गला दबाकर हत्या कर अब अपने भाई और उसके परिवार को फंसानेका कुचक्र रचा था उप जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 1 जून को योगापट्टी थाने के बलुआ चवंर स्थित गन्ना के खेत में वादी जहांगीर आलम 6वर्षीय पुत्री का शव बरामद किया गया था और जहांगीर आलम ने अपने पाटीदारों को नामजद करते हुए हत्या का एक प्राथमिकी दर्ज कराया था उसके बाद पुलिस अधीक्षक में सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस कांड का अनुसंधान करने का निर्देश दिया टीम द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी एवं मैनुअल जांच के कर्म में पाया गया कि कर्ज से निजात पाने तथा भूमि विवाद के कारण जहांगीर आलम ने अपने पुत्र की हत्या कर अपने परिवारों को फसाया था पुलिस ने जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में इस बात को स्वीकार किया है.