संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नरकटियागंज के रामाधार प्रेस रोड में कबाड़ी व्यवसायी 26 वर्षीय गुड्डू का शव मिला है। गले मे रस्सी लपेटा पाया गया। लोग फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कह रहे है। जबकि परिजन का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। उसका हाफपैंट फटा पाया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हाथापाई हुई हो। फिलहाल शव के पास सबसे पहले पहुंचने वाले एक बच्चे व एक युवक को शिकारपुर पुलिस पूछताछ क लिए थाना ले गई है। दोनो ने लोगो को बताया था कि वे लोग वहाँ गये तो देखे कि दुकानदार लटका हुआ था तो जल्दी से रस्सी काटे। जबकि दुकान में उतनी ऊंचाई भी नही थी कि कोई लटक सके। पुलिस ने भी संदिग्ध मौत मानते हुए जांच शुरू कर दी है।