Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar news युवक की हत्या या आत्महत्या
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नरकटियागंज के रामाधार प्रेस रोड में कबाड़ी व्यवसायी 26 वर्षीय गुड्डू का शव मिला है। गले मे रस्सी लपेटा पाया गया। लोग फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कह रहे है। जबकि परिजन का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। उसका हाफपैंट फटा पाया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हाथापाई हुई हो। फिलहाल शव के पास सबसे पहले पहुंचने वाले एक बच्चे व एक युवक को शिकारपुर पुलिस पूछताछ क लिए थाना ले गई है। दोनो ने लोगो को बताया था कि वे लोग वहाँ गये तो देखे कि दुकानदार लटका हुआ था तो जल्दी से रस्सी काटे। जबकि दुकान में उतनी ऊंचाई भी नही थी कि कोई लटक सके। पुलिस ने भी संदिग्ध मौत मानते हुए जांच शुरू कर दी है।