Breaking Newsअन्य राज्यबिहार
Bihar News : भागलपुर बिहार मे पुलिसिया तंत्र कितना मजबूत है,इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
भागलपुर-भागलपुर बिहार मे पुलिसिया तंत्र कितना मजबूत है,इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए कि भागलपुर मे बीते रात बेखौफ अपराधियों ने डीआईजी के घर के पास एक प्रापर्टी डीलर का मर्डर कर दिया और फिर आराम से निकल ग्ए।घटना बीती रात की है।जब प्रापर्टी डीलर अपने भतीजे के साथ घर लौट रहा था।इस दौरान अपराधियों ने उसके सीने को गोलियां से छलनी कर दिया।वारदात भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र की है।यहाँ डीआईजी कोठी के पास अग्निशमन कार्यालय रोड पर बेलगाम अपराधियों ने प्रापर्टी डीलर मुहम्मद रिजवान की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक प्रापर्टी मुहम्मद रिजवान तातारपुर थाना क्षेत्र के रिकाबगंज के रहने बाले मुहम्मद जलाउद्दीन के बेटे थे जिनसे अपराधियों ने 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी।