Breaking Newsबिहार

Bihar News-महिला एवं बाल विकास निगम बिहार नई चेतना अभियान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर। पहल बदलाव की ओर” कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के
निदेशअनुसार वैशाली जिला के 17 बाल विकास परियोजना अंतर्गत महादलित टोला की बालिकाओं के बीच “सखी वार्ता ” कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम में “नुक्कड़ नाटक” के माध्यम से गुड टच – बेड टच की जानकारी टोला की बालिकाओं के बीच में बताया गया ।Bihar News-Women and Child Development Corporation Bihar Nai Chetna Abhiyan

वन स्टॉप सेंटर स महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक स केंद्र प्रशासक प्रियंका कुमारी एवं कार्तिक कुमार के द्वारा निगम द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी “सखी वार्ता” कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं एवं ग्रामीणों के बीच में बताया गया बालिकाओं एवं ग्रामीण ग के द्वारा सखी वार्ता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया गया।Bihar News-Women and Child Development Corporation Bihar Nai Chetna Abhiyan

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स