संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान मैनाटाड़ थाने के एक सिपाही के द्वारा महिला पर डंटा चला देने से एक महिला घायल हो गयी। इस बात की सूचना जैसे ही माले के अंचल सचिव अच्छेलाल राम को मिली।तो वे अस्पताल पहुंचे और घायल महिला का हालचाल जाना।उसके बाद उनके नेतृत्व में थाने के सामने लोगों ने विरोध भी किया।सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव, बलथर थानाध्यक्ष राजेश झा,इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार,भंगहा के मनोज कुमार प्रसाद,मैनाटाड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार विरोध कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।उधर घायल महिला कठिया मठिया निवासी ग्रहण राम की पत्नी सूर्य देवी बताई जाती है ।घायल महिला का पुत्र मनजीत राम ने बताया कि हम अपने मौसी के घर रमपुरवा जा रहे थे। उसी दौरान मैनाटांड़ थाना के सामने वाहन चल रहा था। पुलिस के द्वारा रोकने पर मैं रुका तब तक एक सिपाही के द्वार मेरी मां पर डंडा चला दिया गया। जिसके कारण मेरी मां के माथा और आंख में चोट लग गया और मेरी मां बेहोश होकर नीचे गिर गई ।कुछ बोल नहीं रही है। आनन-फानन में पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक इमरान के द्वारा महिला का इलाज किया गया। गंभीर स्थिति में उसे रेफर कर दिया गया है । वहीं इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव ने बताया कि थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। एक ही बाइक पर महिला समेत दो लोग जा रहे थे ।ड्यूटी पर तैनात सिपाही के द्वारा बाइक बाइक सवार को रोका गया।तो बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। इस दौरान महिला सड़क पर गिर गयी।और उसे चोट लग गई। महिला को पुलिस के द्वारा पीटने का मामला ग़लत है। अगल-बगल के दुकानदारों से भी पूछताछ की गयी। उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों के साथ एक बैठकर भी मामले पर विशेष चर्चा की गयी ।और वाहन चेकिंग के दौरान सरलता से पेश आने को कहा गया।. फोटो