Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पत्नी द्वारा सुपारी देकर अपने ही पति विद्युत कार्यपालक सहायक की कराई गई थी हत्या

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

17 फरवरी 25 को संजीव कुमार वर्णवाल पुरानी बाजार नरकटियागंज का सुबह में अपनी पत्नी निशा बर्णवाल के साथ टहलने जाने के क्रम में गोपाला स्थान टीपी वर्मा कॉलेज के सामने सड़क पर अपराधियों द्वारा चाकू एवं गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।Bihar News: Wife hired a contract killer to kill her own husband, an executive assistant in electricity

इलाज के क्रम में संजीव कुमार बर्णवाल का मृत्यु हो गया।इस घटना के संबंध में संजीव कुमार बर्णवाल की पत्नी निशा बर्णवाल के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी नामजद दो अभियुक्त एवं चार अज्ञात के विरुद्ध शिकारपुर थाना कांड संख्या 207/2025 अंकित कराया गया था। तत्काल प्राथमिक के नामजद अभियुक्त मोहित राज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिक्षा में भेजा गया। काणड के उद्वेदन हेतु पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के नेतृत्व में तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं अन्य के साथ एक टीम का गठन किया गया।टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड का उद्वेदन 24 घंटा के अंदर कर कांड के अभियुक्त मोगल सहनी उर्फ सचिन सहनी को गिरफ्तार किया गया।मुगल सहनी इस घटना में अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक के पत्नी द्वारा प्रलोभन देकर हत्या कराया गया है।जिसमें मुगल साहनी के अलावा अन्य तीन सम्मिलित हैं।

Bihar News: Wife hired a contract killer to kill her own husband, an executive assistant in electricity मुगल सहनी के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,चाकू एवं घटना के समय अपराधियों द्वारा पहना गया कपड़ा बरामद किया गया है। इस कांड में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय में अग्रसारण किया जा रहा है। एक अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं पिस्तौल की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है। कांड के अभियुक्त मोगल सहनी एवं मुकेंद्र सहनी का अपराधिक इतिहास भी है।

गिरफ्तारी
1. सचिन कुमार सहनी उर्फ मुगल सहनी पिता नकच्छेद सहनी ग्राम बसंतपुर
2. मुकेंद्र कुमार उर्फ नकुल कुमार पिता स्वर्गीय खदेरू मुखिया ग्राम बसंतपुर दोनों थाना साठी
3. रामाशीष कुमार पिता जटाशंकर कुमार ग्राम छोटका धनकुटवा थाना बलथर
4. निशा बर्णवाल पति स्वर्गीय संजीव कुमार बर्णवाल ग्राम पुरानी बाजार थाना शिकारपुर

बरामद की
1. घटना में प्रयुक्त लाल रंग का होंडा शाइन मोटरसाइकिल- एक
2. मोबाइल- दो
3. घटना में प्रयुक्त चाकू-एक
4. घटना के समय अभियुक्तों का बहन हुआ वस्त्र

बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोकव्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स