Breaking Newsबिहार

Bihar News-जब जिलाधिकारी ने एक मरीज का पर्चा लेकर खुद काउंटर पर जाकर दवा निकलवाए

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर अपने सामने एक बीमा बच्चे का करवाया इलाज

जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

मरीज और उनके परिजनों से जाना सुविधा का हाल

हाजीपुर,14 फरवरी।

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा आज शुक्रवार को अचानक सदर अस्पताल पहुंच गए। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Bihar News-When the District Magistrate himself went to the counter with a patient's prescription and got the medicine
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन काउंटर पर
गए । उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

दवा काउंटर के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने एक मरीज का पुर्जा लेकर खुद काउंटर पर जाकर दवा निकलवाए और पाया कि सभी दवा उपलब्ध थे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, आपातकालीन वार्ड, शिशु वार्ड, मॉड्यूलर ओटी तथा विशेष नवजात देखभाल इकाई, आईसीयू आदि का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने और रोस्टर के अनुसार डॉक्टर और स्टाफ की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में ही उन्होंने बागमली के एक बीमार बच्चों अयान का इलाज अपनी देखरेख में खुद डॉक्टर के कक्ष में बैठकर करवाया।Bihar News-When the District Magistrate himself went to the counter with a patient's prescription and got the medicine

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर श्री राम बाबू बैठा, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज तथा अस्पताल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स