Breaking Newsबिहार

Bihar News-जब जिलाधिकारी बच्चों के अभिभावक के रूप में नजर आए

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

हाजीपुर।

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान हाजीपुर का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बच्चों के एक अभिभावक के रूप में नजर आए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक-एक कर सभी बच्चों से बातें की।कभी गोद में उठाकर तो कभी सिर पर हाथ फेर कर बच्चों को प्यार किया, दुलार किया। बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी।एक बच्चे ने कहा, अंकल तुम रोज आओ। तुम्हारे साथ खेलने में मजा आया।Bihar News-When the District Magistrate appeared as the guardian of the children

जिलाधिकारी से बच्चों से पूछा, मेरे घर चलोगे, वहां दीदी है। उसके साथ खेलना।बच्चों से यह भी पूछा कि टेलीविजन में कौन सा कार्यक्रम देखते हो। बच्चों ने एक-एक कर अपनी पसंद बताई।इसके बाद जिलाधिकारी ने बदलते मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए निर्देश दिए।बच्चों के लिए ससमय टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण और आहार तालिका के मुताबिक भोजन देने का निर्देश दिया गया।Bihar News-When the District Magistrate appeared as the guardian of the children

आवासित बच्चों से बातचीत करते हुए उनके रहन-सहन पठन-पाठन और दिनचर्या से संबंधित जानकारी ली गई।विदित है कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2021 के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति गठित है।Bihar News-When the District Magistrate appeared as the guardian of the children

निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण तथा कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स