संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
All India Indo Continental international karate championship – 2022 का आयोजन 30 व 31 दिसम्बर को आगरा में हुआ। जिसमें तीन देश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान बंग्लादेश के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया, दूसरा स्थान नेपाल के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया तथा तीसरा स्थान भारत के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया।
जिसमें बिहार राज्य का नेतृत्व कई जिला के भी खिलाड़ियों ने किया, परंतु पश्चिम चम्पारण जिला के 8 खिलाड़ियों ने सबसे अव्वल प्रर्दशन के साथ अपने प्रतिभा का परचम लहराया है। पश्चिम चम्पारण के तीन खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, जिनमें जिशान कुमार , रतन कुमार, खुशबू कुमारी हैं। वहीं
तीन अन्य खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। सिल्वर प्राप्त करने वालों में दिव्यांशु कुमार, आतिफ असलम, अनुराग कुमार शामिल हैं। वहीं दो खिलाड़ी ने ब्राउन मेडल हासिल किया, जिनका नाम अर्पित कुमार, सौरभ कुमार हैं।
प्रतियोगिता से लौटकर बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर प्रतिभागियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक अजय कुमार साह तथा अपने माता-पिता को दिया। प्रशिक्षक अजय साह ने कहा कि पश्चिम चम्पारण के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे देश में राष्ट्रीय पहचान बनाकर जिले का परचम लहराया है। सम्पूर्ण जिले के लिए यह गौरवान्वित होने का पल है।