Breaking Newsबिहार

Bihar News: दवा लाने गया लापता सिपाही की6दिनों बाद मिली लाश।

संवाददाता-राजेंद्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ सिहसराय पूर्वी निवासी विजय राय के पुत् चुन्नू कुमार उर्फ रविरंजन जो लखीसराय जेल पुलिस लाईन मे सिपाही के पद पर कार्यरत था।जो बगैर किसी सूचना के विगत6दिनो से लापता था।आज गुरुवार को मुंगेर जिले के सीतापुर गंगा नदी किनारे उसका शव क्षत विक्षत हालत मे पाया गया।मृत सिपाही के कपड़े व बौद पड़े मोबाईल से उसके परिजनों ने उसकी शिनाख्त की।वही परिजनों के मुताबिक मौत से पूर्व उसको बुरी तरह यातना देकर धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या की गयी।इस संबंध मे मृत सिपाही चुन्नू कुमार उर्फ रंविरजन के पिता विजय राय के फर्दब्यान के आधार पर लखीसराय थाने मे प्राथमिक दर्ज करायी गयी है।

 

Bihar News: The dead body of a missing soldier who went to fetch medicine was found 6 days later.

बताते चले कि सिपाही चुन्नू कुमार उर्फ रविरंजन की राजापाकर मे शादी तय हो चुकी थी।जहाँ वह अपने ससुराल वालो से लगातार बातचीत करता था।वही रोजाना अपने घर भी बात कर घर की कुशल क्षेम लेता था।लेकिन लगातार तीन दिनो तक उसका फोन ससुराल और घर नही आया तो दोनों परिवार के लोगो़ ने उसके पदस्थापना वाले जगह पर फोन किया तो उनलोगों द्बारा बताया गया कि विगत27फरवरी को देर शाम वह सिविल ड्रेस मे दवा लाने के लिए निकाल था।जो अबतक नही लौटा।इधर उसके पैतृक निवास महुआ मे उसके लौटने की खबर नही आया।उल्टे उसकी मौत की खबर मिलते ही उसके घर मे भीषण क्रन्दन जारी है।माँ राजपति देवी के कोख उजड़ जाने से वह पागल हो गई।पिता विजय राय की मानो तो कमर टूट चुकी है।वहीं आँखो के सामने छोटे भाई को इस तरह दूनियां छोड़ जाना पवन को बुरी तरह झकझोर दिया है।मृत सिपाही का शव महूआ नही आ सका था वही दूसरी ओर उसके घरो मे परिजनों को ढाँढस बंधाने मे लोग जुटे थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स