Bihar News–राजकीय बुनियादी विद्यालय बरांटी मे घुसा पानी

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/बरांटी।हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत राजकीय बुनियादी बिद्दालय के प्रांगण मे वर्षा का पानी घुसने से बच्चे सब रहे परेशान। विद्यालय के चारो तरफ पानी ही पानी दिखता था।अगर सरकार इसका समुचित व्यवस्था करती तो ऐसी स्थिति नही आती।
बच्चे सब को बिद्दालय मे जाने मे कठिनाई हूआ।दो दिन की वर्षा सभी आम जनता परेशान दिखे।हर जगह पानी ही पानी जमा हो गया है।अगर बिद्दालय के प्रांगण मे मिट्टी भराई किया होता तो जलमग्न नही होता।हर साल राजकीय बुनियादी बिद्दालय बरांटी के प्रांगण मे पानी जम हो जाता है।जिससे बिद्दालय का कार्य ठप हो जाता है।और बच्चों सब का आने जाने मे काफी कठिनाईया होती है।स्थानीय लोगो का कहना है कि सरकार उसमे मिट्टी भराई का काम होता तो बिद्दालय मे पानी नही जमा होता।ऐसी स्थिति हर वर्षा के सिजन मे देखने को मिलता है।लेकिन हमारी सरकार बिद्दालय के रख खराब पर ध्यान नही देती है।
जिसका खामियाजा बच्चों और शिक्षक को भोगना पड़ता है।