Breaking Newsबिहार

Bihar News-आज प्रातःकाल राघोपुर प्रखंड कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता बैठक 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।राघोपुर । जिसमें प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी, सभी बीएलओ, सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सभी जीविका कर्मी तथा अन्य सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

Bihar News- Voter awareness meeting held this morning at Raghopur block office under the chairmanship of District Election Officer -cum- District Officer Mr. Yashpal Meena. जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ और उनके साथ संलग्न कर्मियों को कहा कि वें घर-घर जाए और मतदाताओं को बताएं कि सारे मतदान केंद्रों पर धूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था है, पानी की व्यवस्था है, मेडिकल की व्यवस्था है और बुजुर्गों को बैठने के लिए कुर्सी की भी व्यवस्था है। वें सभी मतदाताओं को समय पर वोटर पर्ची उपलब्ध करा दें और यह भी बताएं कि वोटर आई कार्ड नहीं रहने पर अन्य वैकल्पिक दस्तावेज से भी वोट किया जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वें सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें और 20 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वोट करें। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसकी जानकारी भी सभी मतदाताओं को दी जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को वोट करने और वीटीआर बढ़ाने हेतु सभी वोटर्स को मोटिवेट करने की शपथ दिलाई।Bihar News- Voter awareness meeting held this morning at Raghopur block office under the chairmanship of District Election Officer -cum- District Officer Mr. Yashpal Meena.

बैठक में एडीएम, डीडीसी, तीन प्रोबेशनर आईएएस पदाधिकारी, डीएलएओ,
डीपीआरओ, डीडब्ल्यूओ, एसडीएम, डीपीओ (आईसीडीएस), बीडीओ, सीओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसके बाद में ‘ चले मतदान करने बूथ की ओर ‘ के स्लोगन के साथ मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई।
मतदाता जागरुकता रैली फतेहपुर प्रखण्ड मुख्यालय से निकलकर पहाड़पुर पश्चिमी, पहाड़पुर पूर्वी, राघोपुर पश्चिमी होते हुए जुरावनपुर हाई स्कूल से वीरपुर तक गई। जुरावनपुर हाइस्कुल के प्रांगण मे उपस्थित लोगो से एडीएम,डीडीसी, एसडीओ ने लोगो को 20 मई को बढ़ चढ़ कर लोगो से मतदान मे भाग लेने की अपील की एवं लोगो को मताधिकार के बारे मे बताया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स