Breaking Newsबिहार

Bihar news-सदर अस्पताल का किया मुआयना

 संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/स्वास्थ्य विभाग के सचिव सेथिल कुमार ने परिसदन मे बैठक के बाद हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल का दौड़ा किया ।जहाँ उन्होंने ओ,पी,डी सीटी स्कैन,अल्टासाउड, व एस एन सीयू का मुआयना किया।उन्होंने ओपी डी, के सिस्टम मे सुधार और सुधार करने को कहा।उन्होंने कहा कि ओपी,डी,मे लगने वाले लाइन के सिस्टम को और सुधारा जाय।वही उन्होंने अस्पताल की अन्य सुविधाओं पर संतोष जताया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स