संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/विपिन चौधरी के परिवार को चिकित्सा सहयोग के लिए कल 01/04/2022को18100रूपये सहयोग प्राप्त हूआ है।जिसमें रामधन यादव,जिला अध्यक्ष राजद कोडरमा, सांसद प्रतिनिधि मनोज चौधरी एवं उनके सम्मानित समाज के सभी साथी गण,मनोज भगत,प्रवीण, दीपेश, वरूण, सुधीर सिह, शिपुजन,रामबालक,कैलाश, कौशल, यदि सभी महानुभावों का सहयोग प्राप्त हूआ है।दिल्ली एम्स मे इलाज के लिए सांसद महोदया से रात्रि मे बात हूई है।

उन्होंने पीड़ित व्यक्ति का डिटेल माऔग किएं है।और सोमवार को इस पर पहल करने की बात हूई है।प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदया से माँ का पेंशन एवं प्रभावित व्यक्ति को स्वामी विवेकानंद पेंशन और जो सरकार के तरफ से विधि संगत सहयोग होगा उसके लिए बात हूआ है।गजेन्द्र रिलायंस क्लब कोडरमा से नि:शुल्क कृत्रिम पैड़ लगाने के लिए बात हूई है।बस पैड़ का जख्म ठीक हो जाएगा तब,आप सभी महानुभावों को गले से आभार और धन्यवाद देता हूँ।परन्तु अभी और सहयोग की नितांत आवश्यकता है।

हम आप सभी महानुभावों से पुनः निवेदन करते है ।जबतक इस परिवार को स्थाई रूप से हम लोग से ठिक ना कर ले आप सबो का आर्शीवाद और सहयोग इस परिवार के लिए अमृत साबित होगा।