Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News संयुक्त किसान मोर्चा का बेतिया में ट्रेक्टर मार्च निकला

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ट्रैक्टर मार्च पश्चिम चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया में निकाला गया ।

ट्रैक्टर मार्च बेतिया के बड़ा मैदान से निकाल कर शहर के शहीद चौक सोवा बाबू चौक , लाल बाजार ,
जनता सिनेमा चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचा । जहां संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक प्रभुराज नारायण राव ने संबोधित करते हुए बताया कि आज ही के दिन 2021 में संयुक्त किसान मोर्चा का ट्रैक्टर मार्च दिल्ली के सभी बॉर्डर से निकाला गया था ।

आज देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च निकालकर सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर जिला पदाधिकारी के द्वारा भारत के राष्ट्रपति को 7 सूत्री स्मार पत्र देकर कहना चाहते हैं कि 21 नवंबर 2021 में केंद्र सरकार ने जो वादा किया था । आज वह अपने वादे से मुकर रही है । हम साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिया जाए । किसानों को सभी प्रकार के कर्ज से मुक्त किया जाए । स्वामीनाथन कमीशन के अनुशंसाओ को लागू किया जाए । 750 सौ किसान आंदोलन में शहीद हुए शहीदों के परिवार को मुआवजा दिया जाए । किसान आंदोलन में किसानों पर किए गए सभी वादों को समाप्त किया जाए । लखीमपुर खीरी के 5 किसानों के हत्यारा गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा को जेल दिया जाए तथा उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।Bihar News संयुक्त किसान मोर्चा का बेतिया में ट्रेक्टर मार्च निकला
ऐसे महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आज यह ट्रैक्टर मार्च निकाला गया । को समाहरणालय पर आकर समाप्त हो गया । आज के इस मार्च में अखिल भारतीय किसान सभा से संबंध बिहार राज्य किसान सभा के पश्चिम चंपारण के जिला सचिव हरेंद्र प्रसाद , अखिल भारतीय किसान सभा के पश्चिम चंपारण के जिला सचिव राधा मोहन यादव , कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शाही कुमार राय , अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के सुरेंद्र प्रसाद , भारतीय किसान विकास मंच के अध्यक्ष लालबाबु यादव , एटक नेता ओमप्रकाश क्रान्ति, किसान नेता चांदसी प्रसाद यादव ,रामा यादव , प्रभुनाथ गुप्ता , शंकर कुमार राव, म हनीफ , प्रकाश वर्मा , संजय राव , सदरे आलम,अशोक मिश्र , योगेन्द्र शर्मा , सुबोध मुखिया , केदार चौधरी, चंद्रिका साह, अबुल कलाम जौहरी , राजेश पाण्डेय, यादवेंद्र यादव , परमेश्वर तिवारी , नागा महतो , श्यामविहारी यादव आदि ने नेतृत्व किया ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स