Bihar News-राजस्व महाअभियान के तहत अंधरबाड़ा पंचायत सरकार भवन मे शिविर का आयोजन किया गया।

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
अंधरबाड़ा बिदुपुर /वैशाली : मौके पर प्रपत्र वितरण के लिए अलग काउंटर एवं प्रपत्र भरकर जमा करने के लिए अलग अलग काउंटर बनाए गये थे,उतराधिकारी के नाम से जमाबंदी किया जाना है सर्वप्रथम पूर्वजों की जमाबंदी के सभी खाता खेसरा रकवा का सही सही विवरण परिमार्जन के माध्यम से दर्ज कराया गया,इसके बाद राजस्व कर्मियों द्बारा उत्तराधिकारी नामांतरण हेतू उपलब्ध कराए ग ए प्रपत्र
मे विवरण भरकर रैयत के मृत्यु प्रमाण पत्र तथा वंशावली के साथ प्रपत्र राजस्व महाअभियान कैप मे जमा किया गया,बटवारा नामांतरण के तहत पूर्व ज की जमाबंदी के आपसी सहमति कोर्ट के बटबारे के आधार पर हिस्सेदारी के नाम से अलग-अलग जमाबंदी काम करने के लिए लोगो ने प्रपत्र भरकर दिया, छुटी हूंई जमाबंदियों का आनलाईन नही हूआ था उसे प्रपत्र मे भर कर दिया गया,जिसका आनलाईन किया गया,वही शिविर मे आवास सहायक प्रेम कुमार, अमीन पवन कुमार, आपरेटर. आदि शिविर मे उपस्थित हूएं