संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
बैठक में उपस्थित प्रत्येक बीएलओ से क्षेत्रवार फार्म वितरण/संग्रहण आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में मोबाइल एप पर फार्म अपलोड की भी समीक्षा की ।

उन्होंनें उपस्थित सभी बीएलओ से प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण के दौरान घर -घर वोटर को संपर्क कर फार्म वितरण व संग्रहण ,करने व मृतक ,प्रवासी ,छूटे हुए ,दोहरी प्रविष्ट व नवीन मतदाताओ आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की साथ ही कार्य कोताही व लापरवाही करने वाले बीएलओ,कर्मी व पदाधिकारी को कडी चेतावनी देते हुए ससमय सभी फार्म का वितरण/संग्रहण व अपलोड की प्रक्रिया तय समयसीमा के अन्तर्गत करने का निर्देश दिया।अपलोड कार्य में संलग्न सभी कर्मी को कार्य गति में तीव्रता लाने का निर्देश दिया साथ ही कार्य से अनुपस्थित व कार्य न करने वाले कर्मी को कडी चेतावनी देते हुए कार्य में शीध्रता लाने को कहा साथ ही माननीय निर्वाचन आयोग के द्वारा समय – समय पर जारी की जा रही दिशा-निर्देश से भी सभी को अवगत कराते हुए चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में अपर समार्हता,वैशाली ,विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,वैशाली , कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर परिषद,हाजीपुर,निदेशक डी.आर.डी .ए.,जिला शिक्षा पदाधिकारी , वैशाली डी.पो.ओ एस .एस .ए.,नगर प्रबंधक , हाजीपुर,डी.पी.आओ.नमामी गंगे.,सीडीपीओ सदर व अन्य पदाधिकारी ,कर्मी व बीएलओ उपस्थित रहे।