Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News संविधान बताओ, लोकतंत्र बताओ अभियान के तहत भाकपा माले ने स्थापित किया संविधान के प्रस्तावना का शिलालेख

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भाकपा माले ने संविधान बताओ, लोकतंत्र बताओ अभियान के तहत सिकटा प्रखण्ड परिसर में संविधान के प्रस्तावना का शिलालेख का स्थापित किया गया. संविधान के प्रस्तावना का शिलालेख के स्थापना दिवस पर आयोजित सभा को भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से आज भाजपा और आरएसएस संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने पर तू ली हुईं हैं।

Bihar News Under the campaign 'Tell me about the Constitution, Tell me about Democracy', CPI(ML) installed the inscription of the Preamble of the Constitution

ऐसे में भाकपा माले ने 25 नवम्बर संविधान दिवस से 26 जनवरी दो माह का संविधान बताओ, लोकतंत्र बताओ अभियान के तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों में संविधान के प्रस्तावना का शिलालेख स्थापित किया जा रहा है इसी क्रम में सिकटा प्रखण्ड परिसर में स्थापित किया जा रहा है, आगे कहा कि हम जानते हैं कि संविधान की प्रस्तावना में स्वाधीनता, समानता, बंधुत्व, धर्मनिरपेक्षता जैसे तत्व भी शामिल हैं । इस प्रकार यह राजनैतिक लोकतंत्र के साथ साथ सामाजिक – आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना को भी एक आयाम देता है।

Bihar News Under the campaign 'Tell me about the Constitution, Tell me about Democracy', CPI(ML) installed the inscription of the Preamble of the Constitution
आगे विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने  संविधान की ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष, बी. आर. आंबेडकर द्वारा दिया गया चेतावनी का जिक्र करते हुए कहा कि किसी राजनीतिक व्यक्ति या सत्ता के आगे लोगों/नागरिकों के नतमस्तक हो जाने की प्रवृति को लेकर आये। “धर्म में भक्ति, आत्मा के उद्धार का मार्ग हो सकती है। लेकिन राजनीति में, भक्ति या नायक की पूजा, पतन और अंततः तानाशाही के लिए एक निश्चित मार्ग सुनिश्चित करती है, आज यह खतरे सामने दिखाई दे रहा है अम्बेडकर साहब ने कहा था की आर्थिक और सामाजिक गैरबराबरी के ख़ात्मे तक संघर्ष जारी रखना होगा, अम्बेडकर साहब का तीसरी चेतावनी थी कि भारतीयों को केवल राजनीतिक लोकतंत्र से संतोष प्राप्त नहीं करना चाहिए, क्योंकि राजनीतिक लोकतंत्र प्राप्त कर लेने भर से भारतीय समाज में अंतर्निहित असमानता खत्म नहीं हो जाती है। “अगर हम लंबे समय तक इससे (समानता) वंचित रहे, तो हम अपने राजनीतिक लोकतंत्र को संकट में डाल लेंगे, इस लिए संविधान और लोकतंत्र को बचाना है तो अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखना होगा
इनके अलावा भाकपा माले नेता संजय राम, संजय मुखिया, इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा, इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अखतर इमाम, इसलाम अंसारी आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स