Bihar News-बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ वैशाली जिला इकाई के तत्वावधान में जिला मुख्यालय के समक्ष गांधी चौक पर एकदिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित 6 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी सौपा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। वैशाली को सौंपा गया। संघ ने आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति में बढ़ते लागत को देखते हुए सरपंच को ₹20000, उप सरपंच को₹15000 और पंच को₹10000 मानदेय देने, अन्यथा अभी जारी असम्मानजनक मानदेय को वापस लेने, ग्राम कचहरियों के बेहतर संचालन के लिए उपस्कर की राशि का नियमित भुगतान करने, स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद चुनाव में पंच सरपंचों को मतदान का अधिकार देने।
ग्राम कचहरियों द्वारा आपसी सहमति से किए गए बटवारा को आधार बनाकर दाखिल खारिज करके जमाबंदी खोलने, पीठासीन पंच सरपंच के मृत्यु उपरांत उनके आश्रित को 10 लाख रुपया की आर्थिक सहायता करने, वर्ष 2016 से पंच सरपंचों के लिए पेंशन देने की योजना शुरू करने की मागें शामिल है। उपस्थित पंच सरपंचों ने 9 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित हो रहे बदलो बिहार महाजुटान में पूरी मजबूती के साथ शामिल होने का निर्णय लिया।धरना स्थल पर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड अध्यक्ष रामावतार पासवान की अध्यक्षता और नयागांव पश्चिम के सरपंच मदन मोहन कुमार के संचालन में आयोजित सभा को प्रदेश अध्यक्ष गोपाल पासवान, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कुशवाहा, प्रदेश संरक्षक विशेश्वर प्रसाद यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय मिलन,राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष हरि मंगल राय, हाजीपुर प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, सुल्तानपुर सरपंच सुषमा कुमारी, सुरेंद्र पासवान, रागिनी देवी, सुरेश राय, नरेश पासवान, अमरनाथ भगत, राकेश कुमार, काली पासवान, विमल राय, सहित दर्जनों पंच सरपंचों ने संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलने वाली भाजपा जदयू की सरकार त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों का अधिकार छीन रही है, कटौती कर रही है, और अपमानित कर रही है। खासकर पंच सरपंचों को काफी उपेक्षित कर रही है। कई बार प्रतिनिधिमंडल मिलने का प्रयास किया गया, लेकिन तानाशाह मुख्यमंत्री पंच सरपंच के प्रतिनिधि मंडल से मिलने का भी समय नहीं दिये। राज्य के पंचायती राज मंत्री ने कई आश्वासन दिया लेकिन उन आश्वासनों को मुख्यमंत्री की सहमति नहीं मिलने के कारण लागू नहीं कर सके। आज बिहार के किसान, मजदूर, छात्र नौजवान, स्कीम वर्क्स सभी तवाह है।
सब अलग-अलग लड़ रहे हैं। हमारा संघ सभी आंदोलनकारी संगठनों के साथ एकजुट होने की कोशिश करेगा, और 9 मार्च 2025 को बिहार के सभी आंदोलनकारी संगठनों के साथ एकताबद्ध होकर पटना के गांधी मैदान में आयोजित हो रहे बदलो बिहार महाजुटान का बड़ा हिस्सा बनेगा।