संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह ने किया एवं संचालन अधिवक्ता कुमार राकेश ने किया . सुरेश प्रसाद सिंह ने अपनी अध्यक्षता में इंकलाब का नारा बुलंद किया और उन्होने नौजवान को अपील किया कि आप शहीद भगत सिंह कि विचारो को आत्मसात करें और अपनी जायज़ माँग के लिए पुरी निडरता से अपनी बातों को रखें और त्याग और बलिदान के लिए सदैव तैयार रहें।
भारत संवाद अभियान के संयोजक विजेंद्र यादव ने कहा का संविधान के माध्यम से संघर्ष का रास्ता अपनाएं. कुमार राकेश वरीय अधिवक्ता ने कहा कि समय की मांग है कि भगत सिंह की विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. देश की आजादी के लिए उनके दिए गए बलिदानों को बुलाया नहीं जा सकता. हमें उनके जीवन से सभी को सीख लेनी चाहिए . देश की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए पर फांसी के फंदे पर झूल गए।

देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए. लेकिन हर नहीं मानी. सभा में उपस्थित अन्य लोगो ने भी अपने विचार व्यक्त किए. जिसमें विश्वजीत कुमार गुल्लु, विनय कु० सिंह , डॉ रंजीत कुमार ,रामनाथ सिंह, गोपाल सिंह, विजेंद्र यादव, उमेश राय सहित अनेक लोग शामिल हैं।