Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news अनियंत्रित कार ने 8 को रौंदा तीन मौत पाँच की हालत गंभीर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया- बगहा मुख्य मार्ग में चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुअरवा के समीप अनियंत्रित ब्रेजा कार एक घर में घुस गई। इस हादसे में एक वृद्ध महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मंगलवार की सुबह सात बजे बहुअरवा गांव के पास वेदांता पब्लिक स्कूल के सामने एन एच 727 किनारे एक फुस की झोपड़ी में अनियंत्रित तेज रफ्तार ब्रेजा कार घर में घुस गई। इस हादसे में एक वृद्ध महिला समेत दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना के बाद घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
मौके पर चौतरवा थाना पुलिस सहित कई थाने की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुटी रही तथा काफी समझाने बुझाने के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। हादसे के तुरंत बाद लोगों की भीड़ जुट गई और परिजनों में चीखपुकार मच गया। बता दें कि आक्रोशित लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया दिया था लेकिन भारी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा घायलों को इलाज हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ब्रेजा कार चालक और उसके मालिक के बारे में पता लगाने में जुटी है। सूत्रों के अनुसार कार पर पुलिस की लोगो लगे रहने की बात बताई जाती है मृतकों में मतीसरी दवी पति मोतीचन्द मुशहर करिश्मा कुमारी पिता छठु मुशहर एवं नीरज कुमार पिता किशोर कचमार शामिल हैं घायलों में सोहन कुमार प्रियंका कुमारी मोदी कुमार मुन्ना पासी तथा गौरी अनुसार शामिल है जिनकी स्थिति गंभीर बताई जाती है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स