Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- 6 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल जप्त

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन के निर्देश पर बेतिया जिला में नए वर्ष के आगमन को देखते हुए अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु व्यापक स्तर पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

Bihar News- Two smugglers arrested with 6 kg ganja, one motorcycle seized

26 दिसंबर 24 को भंगहा थाना द्वारा बाहन जांच के क्रम में ग्राम जसौली शीतला माई मंदिर के पास से दो व्यक्ति को 6.339 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा)के साथ गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध भंगहा थाना कांड संख्या 109/24 दिनांक 26.02.2024 अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।Bihar News- Two smugglers arrested with 6 kg ganja, one motorcycle seized

बरामदगी
1. 6.339 किलोग्राम मादक पदार्थ(गांजा)।
2. बजाज पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर BR05AB3542।

गिरफ्तारी
1. पन्नालाल साह पिता स्वर्गीय राजदेव साह ग्राम झुमका थाना इनरवा
2. भिखार मांझी पिता लक्ष्मण मांझी ग्राम पिपरा थाना भंगहा दोनों जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया

बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स