Bihar News:-हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र से गायब दो नाबालिग बच्ची को बरामद

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैशाली के जिला अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक की तत्परता एवं बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह की संवेदनशीलता से दोनों बच्चियों को सकुशल वापसी कर राष्ट्रीय महिला आयोग एवं बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा दिए गए टास्क को स समय पूरा करने का काम किया है।बड़ी उपलब्धि है जिला प्रशासन को हमेशा इसी प्रकार की तत्परता दिखानी होगी तभी गलत करने वालों का मनोबल को तोड़ा जाएगा ।
एक और जहां केंद्र एवं राज्य की सरकार बच्चियों को मनोबल को बढ़ाने में लगी वहीं दूसरी ओर गलत मानसिकता वाले लोग बच्चियों को गायब कर उसके मनोबल को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
बिगत दिनों 19 मार्च 2025 को हाजीपुर आरएन कॉलेज के नजदीक के अधिवक्ता अवधेश कुमार की दो पुत्री संध्या 6:00 बजे गायब हो गई थी इसके संदर्भ में दिनांक 25 मार्च को बिहार बाल संरक्षण आयोग पटना के कार्यालय में जानकारी दी गई एवं जानकारी मिलने के साथ ही बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह एवं डॉ ज्योति कुमारी ने आवेदक अखिलेश कुमार के घर पर पहुंचकर घटना के संदर्भ में पूरी जानकारी ली।तथा जिला समाहरणालय में 27 मार्च को आयोजित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने इस विषय को महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में इस विषय को मजबूती के साथ रखा।महिला आयोग की अध्यक्ष ने तीन दिन के अंदर में दोनों बच्चियों को ढूंढ कर लाने तथा राष्ट्रीय महिला आयोग एवं बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग को सूचित करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया था l दोनों बच्चियों की सकुशल बरामदगी पर बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के हित में बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग हमेशा सजग रहती है ।एवं किसी भी आपात स्थिति से निपटने में जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर बच्चों की समुचित विकास एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संपूर्ण बिहार में कार्य करती है।
आयोग के सदस्य श्री सिंह ने दोनों बच्चियों के सकुशल बरामदगी पर जिला प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इसी प्रकार की तत्परता दिखाकर अपराधियों का मनोबल तोड़ने का आग्रह किया एवं कहा कि पकड़े गए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा भी स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाएं।