Bihar news एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकालने वाले दो पूर्वी चम्पारण के अपराधी हुए गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
साठी पुलिस ने एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह के दो अपराधियों को एक लोडेड कट्टा, चोरी की एक मोटरसाइकिल, एवं करीब एक दर्जन एटीएम कार्ड के साथ धर दबोचा है।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि साठी थाना क्षेत्र अंतर्गत नमी चौक स्थित एटीएम के पास अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे हुए हैं। साथ ही उनके पास अवैध हथियार भी है।
पुलिस अधीक्षक ने सूचना के आलोक में नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध कर्मी दिलीप कुमार यादव उम्र 19 वर्ष पिता जंगी राय ग्राम झिटकहिया थाना आदापुर एवं पवन कुमार 20 वर्ष पिता मोकिल प्रसाद ग्राम कुरमिनिया थाना महुअवा दोनों जिला पूर्वी चम्पारण को एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं 10 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड बरामद किया है। इसके अलावे पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इस संबंध में साठी थाना कांड संख्या 176/22 दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गठित टीम में शिकारपुर अंचल पुलिस निरीक्षक रामाश्रय यादव, साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार, पुअनि अरविंद कुमार सिंह आदि शामिल थे।