Bihar News अपराध की योजना बनाते समय दो अपराधी एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मझौलिया पुलिस ने अपराध की योजना बनाते समय दो अपराधियों को एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली के साथ धर दबोचा है जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल भी बरामद किया है
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नानोसती जगदीशपुर मुख्य पथ में नानोसती न्यू पेट्रोल पंप के पास पांच मोटरसाइकिल सवार अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं सूचना के आलोक में मझौलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर दो अपराधियों को धर दबोचा जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल एवं दो जिंदा गोली बरामद किया है और एक मोटरसाइकिल तथा वह मोबाइल भी जप्त किया है गिरफ्तार अपराधियों में मझौलिया थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर वार्ड नंबर 11 निवासी प्रमुख कुमार 20 वर्ष पिता असेसर यादव एवं पुरुषोत्तमपुर तिवारी टोला निवासी सुकेश पटेल 20 वर्ष पिता प्रेमभूषण पटेल शामिल हैं छापामारी दल में मझौलिया थाना के प्रशिक्षु दरोगा राजीव रंजन कुमार, जमादार बिहारी प्रसाद निराला आदि शामिल थे