Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पंडई नदी में नहाने के क्रम में दो बच्चों की डूबकर मौत, मचा कोहराम

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
गौनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडई नदी में नहाने के दौरान डूब कर दो बच्चों की मौत हो गई, जिसके कारण उसे क्षेत्र में मातम छा गया है।

Bihar News Two children drowned while taking bath in Pandai river, created chaos

मिली जानकारी के अनुसार बैराटी ग्राम निवासी रिंकू चौधरी का पुत्र कृष कुमार 8 वर्ष एवं धर्मराज यादव की भांजी नेहा कुमारी 9 वर्ष की पंडई नदी में नहाने के क्रम में डूब कर मौत हो गई। पुत्र कृष कुमार को नदी में डूबते देख उसकी मां रीता देवी बचाने गई भी नदी में डूब गई। लेकिन आसपास के लोगों ने मां को भी नदी में डूबता देख किसी प्रकार से बचा लिया। जिसको अचेत अवस्था में इलाज हेतु जी एम सी एच अस्पताल बेतिया ले जाया गया है।

Bihar News Two children drowned while taking bath in Pandai river, created chaos

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे गौनाहा अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को सहयोग से नदी में डूबे बच्चों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसी अस्पताल बिटिया भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स