Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News शराब कांड के वंचित सहित दो कारोबारी गिरफ्तार, 68 लीटर विदेशी शराब बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गुप्त सूचना के आधार पर बैरिया पुलिस ने शराब कांड के वंचित सहित दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है तथा एक मोटरसाइकिल पर लदे करीब 68 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।

Bihar News Two businessmen including Vanchit arrested in liquor scandal, 68 liters of foreign liquor recovered

उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ -2 रजनीकांत ने बताया किb15 दिसंबर24 को समय सुबह 8 बजे बैरिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि लौकरिया गांव के गंडक दियारा में शराब कारोबारियों के द्वारा अवैध विदेशी शराब लाने की योजना है।Bihar News Two businessmen including Vanchit arrested in liquor scandal, 68 liters of foreign liquor recovered

इस सूचना के उपरान्त बैरिया थानाध्यक्ष के द्वारा उस क्षेत्र में निगरानी की जाने लगी तथा इसी क्रम में दो शराब कारोबारी जिसमे (1) नितेश कुमार,पिता महादेव राव गांव लौकरिया वार्ड नंबर 15,जो बैरिया,नौतन एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्र में काफी सक्रिय था तथा जिस पर चोरी, आर्म्स एक्ट, मद्य निषेध के कई कांड दर्ज हैं एवं कुछ कांडों में वांछित भी था एवं उसका एक सहयोगी (2) रामू कुशवाहा,गांव बैरिया तिवारी टोला,वार्ड नंबर 8,को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से एक मोटरसाइकिल पर बंधा हुआ कुल 68.400 लीटर शराब बरामद किया गया । गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है–

1.बैरिया थाना कांड संख्या 250/20 दिनांक 28/5/20

2.बैरिया थाना कांड संख्या 302/20 दिनांक 4/7/20

3.बैरिया थाना कांड संख्या 358/23 दिनांक 17/12/23

4.नौतन (जगदीशपुर ओ पी) थाना कांड संख्या 166/23 दिनांक 7/5/23

5.नौतन (जगदीशपुर ओ पी) थाना कांड संख्या 196/23 दिनांक 18/5/23

6.बैरिया थाना कांड संख्या 371/23 दिनांक 31/12/23

इस मामले में बैरिया थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज अग्रतर विधिक कारवाई की जा रही है।

*बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है*

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स