Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news एक सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मझौलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को दोपहर छापामारी के दौरान रामनगर बनकट से जौकटिया जानें वाली सड़क से छापेमारी कर एक सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब समेत दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाBihar news Two businessmen arrested with huge quantity of English foreign liquor in a Centro car

इसकी जानकारी पुलिस सूत्रों ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी विदेशी शराब के साथ शराब का खेप लेकर सप्लाई करने हेतू जा रहे हैं सूचना के आलोक में पुलिस दल द्वारा एन एच 727 का घेरा बंदी किया गया इस दौरान रामनगर बनकट से जौकतिया जाने वाला मार्ग में एक सेंट्रो कार यूपी नंबरUP 53Z 3114 में रॉयल स्टेज कंपनी का 750 ML का 12 बोतल और 8 PM Gold कंपनी का 180 ML का 288 पीस फ्रूटी वाला अंग्रेज़ी शराब कुल मात्रा 60.84 लीटर के साथ बैरिया थाना क्षेत्र के दो शराब तस्कर सुभाष यादव पिता बर्मा यादव ग्राम मच्छरगावा और बिक्की यादव पिता वेलाश यादव को गिरफ्तार किया गया है कार को जप्त कर लिया गया है जिला के वरीय अधिकारी को सूचना देते हुए दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया हैBihar news Two businessmen arrested with huge quantity of English foreign liquor in a Centro car

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स