Breaking Newsबिहार

Bihar News–दिव्यांगजन को उपलब्ध कराई गई ट्राई साइकिल।

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।

प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी का जन- साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें जिला के सुदूरवर्ती सहित सभी अंचलों के लोग अपनी समस्या अथवा परेशानी को लेकर आवेदन के साथ जिलाधिकारी से मिलते हैं। पिछले शुक्रवार दिनांक 18.8.2023 को बिदुपुर अंचल के आमेर पंचायत एवं ग्राम का 14 वर्षीय एक दिव्यांग लड़का अभिषेक कुमार पिता- उगन पासवान जिलाधिकारी से मिलकर अपने लिए ट्राई साइकिल की मांग की।

Bihar News--दिव्यांगजन को उपलब्ध कराई गई ट्राई साइकिल
जन- साक्षात्कार के कार्यक्रम में ही जिलाधिकारी के द्वारा उसके पठान-पाठन सहित अन्य जानकारी ली गई और तुरंत सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ट्राई साइकिल देने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के उक्त निदेश के आलोक में अभिषेक कुमार को ट्राई साइकिल उपलब्ध करा दिया गया है जिसकी सूचना जिला जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता विशाल के द्वारा दी गई है।

Bihar News--दिव्यांगजन को उपलब्ध कराई गई ट्राई साइकिल

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स