Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News विजय दिवस के अवसर पर अमर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

मोहन सिंह बेतिया

परित्राणाय साधुनाम, विनाशाय च दुष्कृतम् को चरितार्थ किया 1971 में तत्कालीन भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने ,सारी दुनिया को अमन चैन शांति का संदेश देने वाली तथा दुनिया को एहसास कराने वाली ,जब-जब मजलूमों पर अत्याचार होगा ,जब-जब अत्याचार अनाचार बढ़ेगा तब तक भारत में कोई शेरनी दहाड़ेगी और दुनिया के किसी भी कोने में हो रहे अत्याचार अनाचार का विरोध करेगी, आज के दिन जनरल नियाजी ने अपने 93000 सैनिकों के साथ भारत के सैन्य प्रमुख जनरल अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण किया एवं विश्व की सबसे बड़ी सामरिक जीत के रूप में भारत की जीत को स्वीकार किया। भारत ने कभी भी अनायास किसी देश पर चढ़ाई नहीं की है लेकिन अगर किसी ने चढ़ाई की है तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है ,आज के ही दिन सारी दुनिया में अत्याचार अनाचार के ऊपर विजय का झंडा लहरा कर 16 दिसमबर को विजय दिवस के रूप में स्थापित किया ।

Bihar News विजय दिवस के अवसर पर अमर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलिहम सब अमर शहीदों को याद कर गरबानवित होते हैं। जिन्होंने अपना सर्वस्व देश की आन बान एवं मानवता की शान के लिए न्योछावर किया ,उनके बारे में कहना लाजमी होगा सारा लहू सरीका ,जमीन को पिला दिया , कर्ज था वतन का हमने उसे चुका दिया  । हमने उसे चुका दिया हमने उसे चुका दिया।

Bihar News विजय दिवस के अवसर पर अमर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलिउक्त बातें विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रबुद्ध भारती के राष्ट्रीय संयोजक विजय कश्यप ने कही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स