Bihar News- बालू लगे ट्रैक्टर ट्रेलर जप्त, एक मोटरसाइकिल बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
लौरिया पुलिस ने छापामारी का उजाला बालू अप एक ट्रैक्टर ट्रेलर को जप्त किया है और घटना स्थल से एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन
के निर्देशानुसार चलाए जा रहे समकालीन अभियान एवं अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी के क्रम में 18 अक्टूबर की रात्रि 23:05 बजे गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष लौरिया द्वारा तेलपुर मसान नदी से अवैध खनन कर आईसर 380 ट्रैक्टर ट्रेलर पर लोड किया हुआ उजाला बालू बरामद किया गया है।
इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के विरुद्ध लौरिया थाना कांड संख्या 355/24 अंकित कर अनुसंधान किया जा रहा है
बरामदगी
1. बालू लदा ट्रेलर सहित आयशर ट्रैक्टर 380
2. पल्सर मोटरसाइकिल एक
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में उत्कृष्ट के लिए सदैव ।