Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- बालू लगे ट्रैक्टर ट्रेलर जप्त, एक मोटरसाइकिल बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

लौरिया पुलिस ने छापामारी का उजाला बालू अप एक ट्रैक्टर ट्रेलर को जप्त किया है और घटना स्थल से एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

Bihar News- Tractor trailer carrying sand seized, one motorcycle recovered

उक्त जानकारी देते हुए पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन
के निर्देशानुसार चलाए जा रहे समकालीन अभियान एवं अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी के क्रम में 18 अक्टूबर की रात्रि 23:05 बजे गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष लौरिया द्वारा तेलपुर मसान नदी से अवैध खनन कर आईसर 380 ट्रैक्टर ट्रेलर पर लोड किया हुआ उजाला बालू बरामद किया गया है।

Bihar News- Tractor trailer carrying sand seized, one motorcycle recovered

इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के विरुद्ध लौरिया थाना कांड संख्या 355/24 अंकित कर अनुसंधान किया जा रहा है

बरामदगी
1. बालू लदा ट्रेलर सहित आयशर ट्रैक्टर 380
2. पल्सर मोटरसाइकिल एक
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में उत्कृष्ट के लिए सदैव ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स