Bihar News–आज बरांटी ओपी के प्रांगण मे झंडातोलन किया गया

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/बिदुपुर स्टेशन।आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।आज 77वां गणतंत्र दिवस बरांटी ओपी के प्रांगण मे झंडोत्तोलन मनाया गया।बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने झंडोत्तोलन के अवसर पर लोगो को संबोधित किया।झंडोत्तोलन मे बरांटी ओपी क्षेत्र के जितने भी प्रतिनिधीगण थे सभी ने इस आजादी की अमृत महोत्सव मे भाग लिया।
जिसमे बरांटी के पूर्व मुखिया अर्जुन राय,डा,राजेश कुमार,काशीपुर के पूर्व मुखिया एवं सभीप्रि गणमान्य लोग इस झंडोत्तोलन मे उपस्थित हूएं।इस झंडोत्तोलन मे बरांटी ओपी के एएसआई अमरनाथ ठाकुर, महिला मुंशी मंजू कुमारी, एएसआई सलीम,एवं रघुनाथ साह,प्रिती कुमारी, जीतेन्द्र कुमार, राजीव दस,वीपुल नली चौकीदार, हरेन्द्र पासवान, चौकीदार, बसंत पासवान, चौकीदार एवं सैफ के जवान भी इस झंडोत्तोलन मे भाग लिया।बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने सभी गणमान्य प्रतिनिधि गण को मिठाई खिलाकर स्वागत किया।