Breaking Newsबिहार

Bihar News-आज दिनांक 25 सितंबर, 2023 को जिलाधिकारी महोदय यशपाल मीणा की अध्यक्षता में उद्योग विभाग का आयोजन हुआ

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।, वैशाली के द्वारा PMEGP एवं PMFME का क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया I जिसमे जिले के सभी बैंकों के माध्यम से PMEGP के 38 लाभार्थियों के बीच 5.97 करोड़ एवं PMFME के 33 लाभार्थियों के बीच 1.65 करोड़ का ऋण स्वीकृत एवं वितरण किया गया IBihar News-Today, on September 25, 2023, an event was organized by the Industries Department under the chairmanship of District Magistrate Sir Yashpal Meena.

मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से समीक्षा के दौरान जिले में विकास की गति को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीम और योजनाओं खासकर सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत चलाए जा रहें योजना जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि को लेकर और तीव्रता से कार्य करने एवम लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया गया IBihar News-Today, on September 25, 2023, an event was organized by the Industries Department under the chairmanship of District Magistrate Sir Yashpal Meena.

PMEGP/PMFME स्कीम एवं उसकी स्थिति की समीक्षा बैंक वार करते हुए उन्होंने उपस्थित सभी बैंक के प्रतिनिधियों से कहा कि जितना जल्दी हो सके ऋण आवेदकों का ऋण आवेदन को शीघ्रता से स्वीकृति प्रदान कर भुगतान करने की व्यवस्था करें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स