Breaking Newsबिहार
Bihar News:आज दिनांक 26.03.2025 को नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर, वैशाली के द्वारा राज नारायण महाविद्यालय, हाजीपुर में जागरूकता कार्यक्रम एवं छात्र/छात्राओं के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम अन्तर्गत छात्र/छात्राओं के बीच स्लोगन, पेटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं प्राचार्य, राज नारायण महाविद्यालय के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं, कॉलेज के प्रोफेसर, सामाजिक सुरक्षा एवं बुनियाद केन्द्र के कर्मी के द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन कर नशा से बचाव हेतु संदेश दिया गया।
सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान के द्वारा भी नशा न करने और नशा से होने वाले दुष्यपरिणाम से लोगो को जागरूक करने हेतु संदेश दिया गया।