Breaking Newsबिहार

Bihar News:आज दिनांक 21 मार्च 2025 को श्री कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, वैशाली की अध्यक्षता में बैठक हूआ

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।

जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की दिसंबर तिमाही की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वैशाली जिले में कार्यरत सभी सरकारी एवं निजी  बैंकों के दिसंबर तिमाही की लक्ष्य और प्राप्ति  पर उप विकास आयुक्त महोदय   विस्तृत समीक्षा  की गई ।

Bihar News: Today on 21st March 2025, a meeting was held under the chairmanship of Shri Kundan Kumar, Deputy Development Commissioner, Vaishali

सभी बैंकों के सीडी रेशियो (ऋण जमा अनुपात) के समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने सार्वजनिक बैंकों के कम साख जमा अनुपात होने पर नाराजगी प्रकट किया और सुझाव दिया कि इसके प्रति संवेदनशील होकर सीडी रेशियो बढ़ाने का प्रयास करें।

समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले में विकास की गति को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं खासकर सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत चलाए जा रही योजना जैसे   प्रधानमंत्री  सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि  योजना आदि को लेकर और तीव्रता से कार्य करने एवम लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया गया I

उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजनाओं को लेकर आम जनों में जागरूकता लाने की जरूरत पर सभी उपस्थित अधिकारियों से अपील की।

पीएमईजीपी योजना पर समीक्षा करते हुए इसके सब्सिडी और लंबित ऋण राशि को अति शीघ्र पूरा करने निर्देश दिया ।

एलडीएम, वैशाली ने प्राइवेट बैंक के सरकारी योजनाओं को लेकर उपेक्षा के प्रति रोष प्रकट किया ।

बैठक में श्री लक्ष्मण कुमार, डीडीएम नाबार्ड, वैशाली ने कृषि और एमएसएमई को शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए सुझाव दिया।

उप विकास आयुक्त ने भी कृषि के क्षेत्र से जुड़े कार्यों को लेकर सभी बैंकों को ऋण मुहैया कराकर इसे विकसित करने के लिए कहा। उन्होंने बैंकों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि आम जन को CIBIL के प्रति जागरूक करने का भी कार्य करें। इससे ऋण के एनपीए होने की संभावना कम हो सकती है।
डीडीसी ने केसीसी के ऋण प्रवाह में तेजी लाने का निर्देश दिया I
बैठक का संयोजन श्री कुमार समरेंद्र अग्रणी जिला प्रबंधक, वैशाली ने किया।
श्री सुनील कुमार , निदेशक रूडसेट संस्थान हाजीपुर,  सहित जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

दूसरी ओर इसी मीटिंग के पश्चात उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में रूडसेट संस्थान, हाजीपुर के जिला स्तरीय रूडसेट परामर्श दात्री समिति की त्रैमासिक बैठक का भी आयोजन किया गया। श्री सुनील कुमार निदेशक, रूडसेट ने  इस दौरान संस्थान द्वारा दिए गए प्रशिक्षण व उसके  क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत ब्यौरा प्रदान किया ।

उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में रूडसेट संस्थान ने 1250 के लक्ष्य के विरुद्ध 1325 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने का काम किया है ।
उप विकास आयुक्त महोदय ने कहा कि इसी तरह से अनवरत प्रशिक्षण देने का काम करते रहना है ताकि जिले के व्यक्ति  आत्मनिर्भर बन सकें।Bihar News: Today on 21st March 2025, a meeting was held under the chairmanship of Shri Kundan Kumar, Deputy Development Commissioner, Vaishali

DGM Nabard श्री लक्ष्मण कुमार ने वित्तीय वर्ष 2025 – 26 हेतु संभाव्यता युक्त ऋण योजना (PLP) पुस्तक का अनावरण डीडीसी वैशाली श्री कुंदन कुमार के हाथों से कराया I

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स