संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/समाज के अंतिम युवा तक उनके जीवन को सफल बनाने के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र वैशाली द्बारा आज दिनांक 21फरवरी 2022को सुभाष चौक पर कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिह, जिला प्रबंधक बीआरसीसी रोशन आरा,कार्यक्रम एवम लेखा पर्यवेक्षक श्री केदारनाथ सिह, जिला परियोजना अधिकारी(नमामि गंगे परियोजना)मुकेश कुमार, साधन सेवी,अजीत कुमार, मोहम्मद आदिल,अबरार अहमद,विकास सिह राठौर, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रिस कुमार, अमित कुमार, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम मे केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्बारा संचालित योजनाओं के जरिए युवा किस तरह से अपना कैरियर बनाएं और किस तरह सरकार मे इस कार्त्य मे मदद करती है।तथा शैक्षणिक जीवन मे भी किन संकाय मे किस तरह का रोजगार उत्पन्न होता है।आदि विषयों पर साधन सेवी द्बारा युवाओं को विस्तार से बताया और उनके विचार को भी जाना एवमं उनका समाधान भी बताया।कार्यक्रम को संबोधित करते हूएं जिला युवा अधिकारी द्बारा बताया गया।कि नेहरू युवा केन्द्र वैशाली युवाओं के लिए भिन्न भिन्न प्रकार का कार्यक्रम लेकर आती है।जिसमें से आज यह कैरियर मार्गदर्शन एवमं परामर्श कार्यक्रम मे युवाओं को जागरूक करना है कि किस तरह से वह अपने जीवन को सफल बना सके।सरकारी योजनाओं को समझ सके।तथा उसका लाभ उठा सके।

यही उद्देश्य है।कार्यक्रम को संबोधित करते हूएं जिला प्रबंधक बीआरसीसी रोशन आरा द्बारा बताया गया कि राज्य सरकार युवाओं को पढाई से लेकर रोजगार पाने एवमं बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाएं चला रही है।

अपने कैरियर को सफल बनाएं।कार्यक्रम मे मोहम्मद आदिल,विकास कुमार, रूपा कुमारी, शिवम राज,बंदिनी कुमारी, जानकी कुमारी, फिरोजी खातून सहित युवा मंडल के सदस्य महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।