Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News-आज दिनांक 06/01/2023 को स्वतंत्रता सेनानी अछैवट राय स्टेशन के प्रांगण मे विशाल जनसभा का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/आज दिनांक-06/01/2023 को अछैवट राय स्टेशन के प्रांगण मे विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।विशाल जनसभा के आयोजन कर्ता वीर बहादुर राय एवं हरेश सिह ने विशाल जनसभा मे भारत सरकार एवं बिहार सरकार से अपनी आठ सूत्री मांगो का ज्ञापन प्रस्तुत किया।बिहार सरकार से मांग किया कि वैशाली जिलि के किसका को घोड़परास(नीलगाय) जंगली सुअर से मुक्ति एवं उचित मूल्य पर खाद बीज,सस्ती बिजली,अपराधमुक्त शासन व्यवस्था एवं कदाचार से मुक्ति मिले। दूसरा प्रस्ताव मांडल स्टेशन अछैवट राय पर पूर्व की भांति द्रुतगामी ट्रेनों का ठहराव भी सुनिश्चित किया जाएं।

जिससे प्रभावित स्थानीय लाखो लोगो को राहत मिले।तीसरा प्रस्ताव, पैसेन्जर टे्नो का भाड़ा कम करने की मांग भारत सर से कु जाऐ।वैशाली जिला के किसान,मजदूर नीलगाय एवं घोड़परास समस्या से मुक्ति दिया जिएं।वैशाली जिला के किसानो को खाद बीज आवश्य क क्षेत्र उपकरण वितीय अनियमितता से मुक्ति हेतु प्रत खेत की की सिचाई की सुबिधा उपलब्ध कराने हेतू विस्त कार्यक्रम चलाई जाएं।एवं किसानो को सस्ती दर पर अन्य राज्य की भांति बिजली कनेक्शन उपल कराई जाएं।राज्य के छात्र नौजवानो के हित मे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को कदाचार मुक्त बनाया जाएं। हाजीपुर-बछबाड़ा रेलखंड मे मोहीउद्दीन पुर 43 नंबर ढाला एवं अछैवट राय रेलवे स्टेशन के निकट 46 नंबर ढाला पर बंदर ग्राउणड सड़क पुल बनबाई जाएं।इस विशाल जनसभा मे वीरबहादुर राय एवं हरेश कुमार सिह ने सभी अपनी मांग बिहार सरकार एवं भारत सरकार से मांग किया।इसमे जनसभा मे हर पार्टी के एवं आम पब्लिक ने इस विशाल जनसभा मे भागीदारी उपस्थिति दर्ज कराएं।स्थानीय लोगो का कहना है कि देसरी मे हर दूरगामी ट्रेनो का ठहराब है लेकिन अछैवट राय स्टेशन पर पर ठहराव बंद कर दिया गया है।Bihar News-आज दिनांक 06/01/2023 को स्वतंत्रता सेनानी अछैवट राय स्टेशन के प्रांगण मे विशाल जनसभा का आयोजन किया गया

इसलिए हमलोग भारत सरकार से मांग है कि पूर्व की तरह अछैवट राय स्टेशन पर दूरगामी ट्रेनो का ठहराव होना चाहिए।संज्ञान लेकर आम लोगो के व्यापक जनहित को देखते हूए उचित आवश्यक कारवाई करने का कृपया किया जाएं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स