Breaking Newsबिहार

Bihar News- आज बरा़ंटी मार्डल थाना परिसर मे सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बरांटी बिदुपुर ।आज बरा़टी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार शुक्ला ने -बरांटी थाना परिसर मे सरस्वती पुजा के मद्देनजर शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे बरांटी थाना क्षेत्र के सभी वर्तमान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रतिनिधि गण को इस बैठक मे आमंत्रित किया गया था।थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार शुक्ला ने सभी प्रतिनिधियो से सरस्वति पुजा के संबध मे अपने अपने क्षेत्र के बिषय मे जानकारी लिए।

Bihar News- Today a peace committee meeting was held in Baranti Mardal police station premises regarding Saraswati Puja

थानाध्यक्ष ने सभी प्रतिनिधियो से पुछे आपके पंचायत मे कहा पर संवेदनशील स्थान है।और यह भी पुछे कि सरस्वती पुजा मे या मूर्ति विसर्जन मे कोई तरह का कठिनाई तो नही होता है।सभी प्रतिनिधि ने कहा कि हमलोगो के यहां किसी तरह का कोई दिक्कत नही होता है।थानाध्यक्ष ने कहे कि जो भी सरस्वती पुजा करता है सभी को आधार कार्ड लेकर भेजेगे।और पुजा मे डिजे बजाना बिलकुल मना है।आशुतोष कुमार शुक्ला ने बरांटी थाना क्षेत्र मे जितने भी पंचायत है सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त किये।थानाध्यक्ष ने सभी प्रतिनिधियो से अपील किये कि सरस्वती पुजा शा़ति पूर्वक होना चाहिए किसी तरह का कोई अप्रिय घटना ना हो।सौहार्द पूर्वक पुजा हो।सभी के धर्मो का सम्मान करेगे।आपस मे किसी तरह का मतभेद नही होना चाहिए।

Bihar News- Today a peace committee meeting was held in Baranti Mardal police station premises regarding Saraswati Puja

शा़ति समिति के बैठक मे प्रशासन पदाधिकारी आंशुतोष कुमार शुक्ला, एवं एएस आई तुलसी सिह,एवं एएस आई मीरा कुमारी सभी अधिकारी उपस्थित थे।बरा़टी थाना क्षेत्र के प्रतिनिधि गण मे अधरबाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया पंकज शर्मा,पूर्व जिला परिषद सिताराम सिह वार्ड 4 के सदस्य पति उदय कुमार।दयालपुर के पूर्व सरपंच जयम़गल राय,फुलहारा के प्रतिनिधि गण भी मौजूद रहे।सभी प्रतिनिधि गण शांति समिति की बैठक मे मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स