संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बिदुपुर प्रखंड चकठकुरसी कुसियारी।आज बिदुपुर प्रखंड के चकठकुरसी कुसियारी माध्यमिक विधालय मे सीताराम राय का बिदाई समारोह का आयोजन बड़े धुम धाम से किया गया था।इस बिदाई समारोह आयोजन मे सभी शिक्षक गण एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण भी इस बिदाई समारोह मे भाग लिए।सभी शिक्षक गण एवं ग्रामीणों का कहना था सीताराम राय बहुत ही सरल स्वभाव के शिक्षक थे।
बच्चों को बहुत ही जबाव देही पढाते थे।और अपने सही टाईम पर विद्यालय आया करते थे।और मृदूल स्वभाव के व्यक्ति थे। विद्यालय मे उनका तीन साल तक बच्चों को सही शिक्षा देने का काम किये। विद्यालय मे सभी शिक्षक गण से उनका वार्तालाप अच्छा रहा।किसी तरह का कोई भेद भाव नही रहा।और शिक्षको का कहना है कि सीताराम राय जिस विद्यालय मे गये वहा भी उनका योगदान सराहनीय रहा।सीताराम राय को सभी शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उन्हे अंग वस्त्र देकर बहुत सम्मानित किया गया।सभी के आ़खे नम हो गये।अशोक कुमार वरीय शिक्षक का कहना था कि हमलोगो के बीच से एक अच्छे शिक्षक गण का सेवानिर्मित हो गये।
हमलोग को कुछ तक मायूसी सा लगेगा।बिदाई समारोह मे शिक्षक- अशोक कुमार वरीय शिक्षक, रंजन कुमार computer teacher,अंजीत कुमार पंकज,रवि श़कर राय,मिथून पाठक,अभिशेक कुमार, शंभु पासवान, संजय कुमार, उषा कुमारी, योग मया देवी,महदुप रंजन वर्मा,उदय शंकर झा,बिनदे्श्वर पासवान, सभी शिक्षक गण बिदाई समारोह मे उपस्थित हुए।छात्राओं ने संगीत का कार्यक्रम भी किया ।