Bihar News जिले की तीन महिला मुखिया को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से किया गया सम्मानित

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
समाहरणालय सभाकक्ष में आज स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की तीन महिला जनप्रतिनिधियों को उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार द्वारा स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य हो कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत अपने पंचायत में उल्लेखनीय योगदान कार्य करके अपने गांवां को जैविक अपशिष्ट प्रबंधन, धूसर जल प्रबंधन, जन-जागरूकता एव खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व (ओडीएफ-एस) के क्षेत्र में उक्त माननीया जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य कराया गया है।
उत्कृष्ट कार्य के मद्देनजर पंचायत को ओडीएफ-प्लस मॉडल बनाने हेतु चनपटिया प्रखण्ड के पंचायत-गिद्धा की मुखिया-श्रीमती तारा देवी, पंचायत-दक्षिणी घोघा की मुखिया श्रीमती अनन्ता देवी एवं सिकटा प्रखण्ड के सिकटा पंचायत की मुखिया श्रीमती नीला देवी को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर निदेशक लेखा प्रसाशन, सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, एसएलडब्ल्यूएम क्रियान्वयन हेतु चयनित पंचायतो के मुखिया स्वच्छता कर्मी आदि उपस्थित रहे।