Bihar News भारी मात्रा में अवैद्य शास्त्र एवं कारतूस के साथ तीन लोग गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
गुप्त सूचना के आधार पर बगहा पुलिस ने रामनगर पुलिस अनुमंडल स्थित सबेया, जोगिया, देवराज ग्राम में छापामारी कर तीन लोगों को अवैध हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है ।
उक्त जानकारी देते हुए बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्रामसभा सबेया एवं जोगिया देवराज के रहने वाले शेख कौशर , जावेद अख्तर, मो. इरफान एवं अन्य कुछ लोगों के व्दारा जंगली जानवर का शिकार कर उनका मांस तस्करी किया जा रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर 3 लोगों को करीब आधा दर्जन अवैध हथियार एवं भारी मात्रा में कारतूस के साथ धर दबोचा गया उन्होंने बताया कि गठित टीम में पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष रामनगर आनंद राम, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार झा थानाअध्यक्ष नौरंगिया तथा प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव आदि शामिल थे।
एसपी ने बताया कि पुलिस को छापेमारी के क्रम में शेख कौशर पिता शमीम जोगिया के घर से दो एयरगन, एक देसी एकनाली 12 बोर का पुरानी बंदूक, 12 बोर का चार जिंदा कारतूस, एक 12 बोर का मिसफायर कारतूस, 22 का चार जिंदा कारतूस एवं 20 खोका, जावेद अख्तर पिता रैफुल जोगिया थाना रामनगर के घर से एक पुराना बट टूटा हुआ देसी एकनाली बंदूक जिसमें 12 बोर की गोली, 12 बोर का 3 जिंदा गोली 12 बोर का 7 खोखा, मो. इरफान पिता अब्दुल हनान सबेया के घर से, एक एयर गन, एक 315 बोर का देशी कट्टा, 315 बोर का पांच जिंदा कारतूस, मो. अफान पिता अब्दुल हनान सबेया के कमरा से एक देशी एकनाली बंदूक , 12 बोर का 8 जिंदा कारतूस जिसमें छह बुलेट और छर्रा 12 बोर का 6 खोखा बरामद हुआ।
एसपी ने बताया कि इन सभी को रामनगर थानाध्यक्ष के बयान के आधार पर रामनगर कांड संख्या 36/23 के तहत धारा 25(1 b)(a)/35 आर्म्स एक्ट मामला दर्ज कर शेख कौशर, जावेद अख्तर, मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में सम्मिलित सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा और इस मामले में पुलिस अनुसंधान जारी है।