Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News भारी मात्रा में अवैद्य शास्त्र एवं कारतूस के साथ तीन लोग गिरफ्तार 

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

गुप्त सूचना के आधार पर बगहा पुलिस ने रामनगर पुलिस अनुमंडल स्थित सबेया, जोगिया, देवराज ग्राम में छापामारी कर तीन लोगों को अवैध हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है ।Bihar News भारी मात्रा में अवैद्य शास्त्र एवं कारतूस के साथ तीन लोग गिरफ्तार 

उक्त जानकारी देते हुए बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्रामसभा सबेया एवं जोगिया देवराज के रहने वाले शेख कौशर , जावेद अख्तर, मो. इरफान एवं अन्य कुछ लोगों के व्दारा जंगली जानवर का शिकार कर उनका मांस तस्करी किया जा रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर 3 लोगों को करीब आधा दर्जन अवैध हथियार एवं भारी मात्रा में कारतूस के साथ धर दबोचा गया उन्होंने बताया कि गठित टीम में पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष रामनगर आनंद राम, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार झा थानाअध्यक्ष नौरंगिया तथा प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव आदि शामिल थे।

Bihar News भारी मात्रा में अवैद्य शास्त्र एवं कारतूस के साथ तीन लोग गिरफ्तार 

एसपी ने बताया कि पुलिस को छापेमारी के क्रम में शेख कौशर पिता शमीम जोगिया के घर से दो एयरगन, एक देसी एकनाली 12 बोर का पुरानी बंदूक, 12 बोर का चार जिंदा कारतूस, एक 12 बोर का मिसफायर कारतूस, 22 का चार जिंदा कारतूस एवं 20 खोका, जावेद अख्तर पिता रैफुल जोगिया थाना रामनगर के घर से एक पुराना बट टूटा हुआ देसी एकनाली बंदूक जिसमें 12 बोर की गोली, 12 बोर का 3 जिंदा गोली 12 बोर का 7 खोखा, मो. इरफान पिता अब्दुल हनान सबेया के घर से, एक एयर गन, एक 315 बोर का देशी कट्टा, 315 बोर का पांच जिंदा कारतूस, मो. अफान पिता अब्दुल हनान सबेया के कमरा से एक देशी एकनाली बंदूक , 12 बोर का 8 जिंदा कारतूस जिसमें छह बुलेट और छर्रा 12 बोर का 6 खोखा बरामद हुआ।

Bihar News भारी मात्रा में अवैद्य शास्त्र एवं कारतूस के साथ तीन लोग गिरफ्तार 
एसपी ने बताया कि इन सभी को रामनगर थानाध्यक्ष के बयान के आधार पर रामनगर कांड संख्या 36/23 के तहत धारा 25(1 b)(a)/35 आर्म्स एक्ट मामला दर्ज कर शेख कौशर, जावेद अख्तर, मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में सम्मिलित सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा और इस मामले में पुलिस अनुसंधान जारी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स