Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नगर की तीन जर्जर सड़क और पुलियों का 5.91 करोड़ लागत से होगा नवनिर्माण: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि शहर की वर्षों से जर्जर तीन सड़क और पुलियों के साथ नाला निर्माण की तीन योजनाओं की निविदा जारी कर दी गई है। जिले के प्रभारी मंत्री के अध्यक्षता में एवं जिला पदाधिकारी महोदय के सहयोग से इन योजनाओं को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृति के बाद निविदा जारी की गई है। इन तीनों योजनाओं कुल 5.91 करोड़ की लागत आएगी।

 

Bihar News: Three dilapidated roads and culverts of the city will be reconstructed at a cost of Rs 5.91 crore: Garima

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया निविदा से संबंधित योजनाओं में खादिम शोरूम से शहीद पार्क- महाराजा पुस्तकालय होते सोवा बाबू चौक होते हुए संत कबीर चौक तक सड़क एवं नाला की योजना पर 2.09 करोड़ की लागत को स्वीकृति मिली है। खुदाबक्श चौक से डॉ.विजय कुमार का क्लीनिक होते मित्रा चौक से कोतवाली चौक तक सड़क एवं पुलिया निर्माण पर 2.31 करोड़ खर्च किए जाएंगे। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि खुदा बख्श चौक से जीएमसीएच गेट होकर मित्रा चौक होते कोतवाली चौक तक आरसीसी नाला निर्माण पर 1.51 करोड़ खर्च को स्वीकृति दी गई है।

Bihar News: Three dilapidated roads and culverts of the city will be reconstructed at a cost of Rs 5.91 crore: Garima

महापौर ने बताया कि इसके अलावा भी क्रमवार सघन शहरी क्षेत्र सहित पूरे नगर निगम क्षेत्र की सड़कों का जीर्णोद्धार कराने की स्वीकृति नगर निगम बोर्ड के द्वारा भी दी गई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स